Jalandhar News: जालंधर में मंगलवार अल सुबह दो बढ़ी लूट की वारदातें हुई हैं। जिसमें एक तो पेट्रोल पंप पर और दूसरी वारदात अमृतसर से माथा टेककर वापिस घर लौट रहे युवकों की कार लूटने की कोशिश की गई। इस वारदात में लुटेरों और पीड़ित की कार उदेसियां के पास खेतों में पलट गई। जिसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए और पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया।
दोनों घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिन्हें गांव वाले हाईवे के लुटेरे कहकर बुला रहे थे। पेट्रोल पंप से लुटी हुई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। लुटेरे मौके से फरार हैं। जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है और आसपास लगे हाईवे पर सीसीटीवी भी खंगाल रही है कि कहीं किसी और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
पहली वारदात को कुछ इस तरह से अंजाम दिया लुटेरों ने
हिमाचल निवासी सूरज कुमार ने बताया कि वह अमृतसर से माथा टेककर वापिस आ रहे थे तो किशनगढ़ के पास आकर कार सवार लुटेरों ने उनसे जालंधर का रास्ता पूछा। जिसके बाद उन्होंने लूट की कोशिश की। लेकिन कार को भगा लिया गया। जिसके बाद उदेसियां के पास आकर लुटेरों ने कार को टक्कर मार दी। जिससे दोनो कारें खेतों में जा गिरी। भागकर पास के ही ढाबे में पहुंचे तो लुटेरों ने वहां पहुंचकर पिस्तौल तान दी और सब कुछ लूटकर फरार हो गए। वहीं ढाबा मालिक वरिंदर ने बताया कि जब गाड़ियां पलटी तो वह देखने के लिए पहुंचे तो वहां पर लुटेरे पिस्तौल की नोक पर लूट कर रहे थे। लुटेरों के जाने के बाद पुलिस को सूचित किया गया।
दूसरी वारदात पेट्रोल पंप पर लूटी कार
जानकारी के अनुसार जिन लुटेरों की कार पलटी थी। वह पैदल उदेसियों पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो वहां पर आढती विजय चौड्डा कार में तेल डलवा रहे थे। विजय चौड्डा ने कहा कि लुटेरों ने उन्हें कहा कि जालंधर छोड़ दोगे। लेकिन जब लुटेरों को मना किया तो एक लुटेरा कार में बैठ गया। जिसकी उमर 15 साल के करीब थी। जिसे बाहर निकाला। जिसके बाद चारों ने हाथापाई शुरु कर दी। पिस्तौल निकालकर एक फायर उसके सिर पर किया। लेकिन बच गया और दूसरा जांघ पर। इतना था कि गोलियां छू कर निकल गई। जाते हुए लुटेरे ये कहकर गए हैं कि तुम्हे देख लेगे। विजय ने बताया कि जब लुटेरे कार लूट कर फरार हुए तो उन्होंने अपने भाई को मौके पर बुलाया और रामा मंडी तक पीछा भी किया।
क्या कहना है पुलिस
आदमपुर पुलिस का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तुंरत मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। जो कार खेतों में पलटी हुई है। वह किससे लूटी गई है। इस बारे में जांच की जा रही है। लुटेरों ने दो वारदातों को अंजाम दिया है।