गुड मॉर्निंग जी।
आज है भगवान वाल्मीकि जा का प्रकट दिवस
पंजाब में लगातार 2 छुट्टियां,स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
पंजाब में 7 अक्टूबर मंगलवार को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भी सरकार ने छुट्टी घोषित की है। पूरा पढ़ें
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गए भाजपा सांसद पर हमला
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गए भाजपा सांसद पर स्थानीय लोगों ने हमल कर दिया। उनके पर ईट-पत्थरों से हमला किया गया। पूरा पढ़ें
मेडिसिन क्षेत्र के नोबेल प्राइज का ऐलान
मेडिसिन के नोबेल प्राइज का ऐलान कर दिया गया है। इस बार मेडिसिन का नोबेल प्राइज 3 वैज्ञानिकों को दिया गया है। पूरा पढ़ें
जालंधर NIT स्टूडेंट को मिली करोड़ों की जॉब ऑफर
जालंधर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के छात्र एकमजोत को हॉन्गकॉन्ग की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब मिली है। पूरा पढ़ें
बिहार में 2 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में 2 चरणों में वोटिंग होगी, पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होगी। पूरा पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश
प्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई के ऊपर हमले की कोशिश की गई है। एक सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद वकील ने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की। पूरा पढ़ें
पंजाब में उपचुनाव पर 24 अक्टूबर को होगी वोटिंग
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर की खाली पड़ी राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पूरा पढ़ें
सरकार ने Fastag नियमों में किया बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार ने फास्टैग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जिससे अब जिन ड्राइवरों के पास वैलिड फास्टैग नहीं होगा वह UPI से पेमेंट कर सकते हैं। पूरा पढ़ें
मौसम विभाग ने 13 जिलों में जारी किया अलर्ट
सोमवार सुबह जालंधर में तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया। वहीं अमृतसर में रात और सुबह हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। पूरा पढ़ें
जयपुर के अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू (ICU) में रविवार देर रात भीषण आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
07 अक्तूबर 2025 को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस तिथि पर रेवती नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:42−12:28 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:59 − 16:26 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में अच्छे सम्मान की प्राप्ति होगी और आपको अपने अच्छे कामों के लिए जाना जाएगा। सेहत को लेकर आपको कोई जरूर टेस्ट आदि कराने पड़ सकते हैं। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी देंगी, जिसे पूरा करने में आपको समस्या हो सकती है। आपको परिवार के लिए कुछ समय निकालना होगा। आप काम को लेकर मेहनत भी करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर किसी काम को करने के लिए रहेगा। आप जल्दबाजी में कोई गड़बड़ी कर सकते हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आप किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड ना रहें। धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माताजी की कोई पुरानी समस्या उभर सकती हैं। संतान की नौकरी को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपको किसी कानूनी मामले में अपने पिताजी से सलाह करना पड़ेगा। आप भाई-बहनों से भी बातचीत थोड़ा सोच समझकर करें।
मिथुन (Gemini)
आज आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको अपनी जरूरत की चीजों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने खर्चों को उतना ही बढ़ाएं, जितना कि आप उठा सकें, इसलिए किसी से धन उधार लेने से बचें। आपको अपनी किसी शारीरिक समस्या को लेकर अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ सकता है। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। बिजनेस में किसी तकनीकी समस्या के कारण टेंशन बढ़ेगी।
कर्क (Cancer)
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से आपकी भागदौड़ बनी रहेगी। धन भी अधिक खर्च होगा, लेकिन आप अपने काम को लेकर किसी अनजान व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, क्योंकि वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
सिंह (Leo)
आज आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे। कोई कानूनी मामला आपको खुशी देगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी सरकारी मामले को लेकर परेशान रहेंगे। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। सिंगल लोगों के अपने साथी से मुलाकात होगी। नौकरी में आपको प्रमोशन आदि मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपको एक नई उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। आप अपने साथी से नाराज हो सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए रहेगा। आपको अपने भाई-बहनों की बातों को नजरअंदाज नहीं करना है, क्योंकि वह आपको काम को लेकर कोई अच्छी सलाह दे सकते हैं। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जिससे आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे, लेकिन आप अपनी माता जी के सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें। कोई काम न होने से आपका मन परेशान रहेगा और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी मिलने की संभावना है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप किसी के कहने में आकर समस्याओं में पड़ सकते हैं। आज आपको परिवार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, क्योंकि किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने प्यार से मुलाकात हो सकती है। किसी समाजिक मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आप परिवार में बड़े सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर संशय बना रहेगा। यदि ऐसा हो, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मकर (Capricorn)
आज आप पार्टनरशिप में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए आपको अपने आंख-कान खुले रखने होंगे, क्योंकि इससे आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आज आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। कोई सरकारी काम आपका पूरा हो सकता है। आप किसी काम को लेकर मेहनत से बिल्कुल पीछे ना हटें और अपने धन का सदुपयोग करें, क्योंकि आप दिखावे के चक्कर में पड़ सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर ऊर्जा रहने से आप प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप किसी दूसरे के मामले में ना बोले, तो बेहतर रहेगा। लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा बनने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी मशीनरी की खराबी के कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनके ऑर्डर जाने में भी देरी हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आएगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में गड़बड़ी करेंगे। आप आलस्य दिखाएंगे, जिससे आपके काम लंबे समय के लिए लटकते चले जाएंगे। आज आपको एक दृढ़ निश्चय करके कामों को करने की आवश्यकता है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाएंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी कोई मन की इच्छा पूरी होगी।