ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के लुबाना गांव के 29 साल अरविंदर सिंह इंग्लैंड जाने की कोशिश के दौरान लापता हो गया। अरविंदर उन 80 लोगों में शामिल था जो 1 अक्टूबर को फ्रांस से नाव के जरिए इंग्लैंड पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। रास्ते में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गई और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार को इस घटना की जानकारी 2 अक्टूबर को मिली, जब उसी नाव में सवार कपूरथला का एक युवक फोन कर बताया कि सभी को बचा लिया गया, लेकिन अरविंदर गायब है।
पुर्तगाल में रह रहा था, लेकिन बदला प्लान
अरविंदर के भाई अशविंदर सिंह ने बताया कि वह 18 मई को वर्क परमिट वीजा पर पुर्तगाल गया था और वहीं रह रहा था। 5 सितंबर को उसने बायोमेट्रिक प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। लेकिन कुछ युवकों से मिलने के बाद उसने इंग्लैंड जाने का प्लान बना लिया। पहले उन्होंने ट्रक से सीमा पार करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने मना कर दिया। इसके बाद नाव से यात्रा की योजना बनाई गई।
परिवार ने किया था मना, फिर भी उठाया जोखिम
परिवार के मुताबिक उन्होंने अरविंदर को ऐसा जोखिम भरा कदम न उठाने की सलाह दी थी। आखिरी बार उसने 29 सितंबर को घर पर बात की थी, लेकिन नाव से जाने की योजना का जिक्र नहीं किया। दो दिन बाद ही परिवार को पता चला कि वह उसी नाव में था जो इंग्लिश चैनल में हादसे का शिकार हो गई।