ख़बरिस्तान नेटवर्क - बेगोवाल स्थित एक्सिस बैंक में एक बैंक कर्मचारी की ओर से करोड़ों रुपए का घपला करने का मामला सामने आया है। वीरवार बाद दोपहर को बैंक की विजीलेंस टीम की ओर से बैंक में दबिश दी गई और बैंक का सारा रिकार्ड अपने कब्जें में ले लिया। इस दौरान बैंक में किसी व्यक्ति को अंदर-बाहर नही जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी द्वारा किया गया घपला 7 करोड़ के आसपास है तथा अब वह विदेश भागने के चक्कर में था। इससे पहले ही उसके द्वारा किए गए घपले की जानकारी बैंक इंटरनल विजीलेंस को पता चल गई। इस सबंधी बेगोवाल थाना प्रभारी रणजोध सिंह ने बताया कि बैंक की विजीलेंस टीम द्वारा रेड की गई है। बैंक कर्मचारी की ओर से करोड़ों रुपयों का घपला किया गया है।
वीरवार को कस्बा बेगोवाल स्थित एक्सिस बैंक में इंटरनल बैंक विजीलेंस टीम की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान बैंक में स्थित सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन विजीलेंस टीम द्वारा जब्त कर लिए गए। बैंक के भीतर पड़ा हुआ रिकार्ड भी अपने कब्जें में ले लिया गया। सूत्रों के मुताबिक बैंक में एक कर्मचारी द्वारा यूपीआई (यूनिफाइड पेमैंट इंटरफेस)के जरिए लगभग 7 करोड़ रुपए का घपला किया गया है। उक्त कर्मचारी अब विदेश भागने की फिराक में था। उसने बैंक की नौकरी छोड़ने के लिए अपना रिजाईन भी डाल दिया था।