ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में 2 चरणों में वोटिंग होगी, पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोट डाली जाएगी। जबकि 14 नवंबर को इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे।
243 सीटों के लिए 7.42 करोड़ लोग करेंगे वोट
इलेक्शन कमिशन ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार की 243 सीटों के लिए 7.42 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे। इनमें से 14 हजार वोटर्स 100 साल के ऊपर हैं। जबकि 14 लाख वोटर्स पहली बार वोट करेंगे। इसके साथ ही वोटिंग के दौरान बूथ तक वोटर्स मोबाइल लेकर जा सकते हैं।
तरनतारन में 11 को होगा उपचुनाव
इसी के साथ ही तरनतारन उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। तरनतारन में 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। जिसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। तरनतारन विधानसभा की सीट आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हो गई थी।