ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में 7 अक्टूबर मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भी सरकार ने छुट्टी घोषित की है। वहीं इसके बाद पंजाब सरकार ने 8 अक्टूबर को अमृतसर में स्थानीय छुट्टी का भी ऐलान किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
आदेशों के मुताबिक श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर यह छुट्टी घोषित की गई है। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड/निगम और सरकारी शैक्षणिक संस्थान 8 अक्टूबर, 2025 को बंद रहेंगे।