ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में एक दर्दनाक हादसे में पंजाब के रहने वाले पिता-पुत्र की मौत हो गई है। वहीं पत्नी और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक पिता की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो पटियाला के समाना का रहने वाला था।
मैरिज एनिवर्सरी मना कर आ रहे थे
दरअसल प्रदीप अपनी पत्नी और 7 साल के बेटे का साथ मैरिज एनिवर्सरी मनाने के लिए अमेरिका गया हुआ था। पूरा परिवार मैरिज एनिवर्सरी मना कर लौट रहा था कि बीच रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें प्रदीप और उसके बेटे की मौत हो गई। प्रदीप 15 साल पहले पटियाला से कनाडा गया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
यह हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।