हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज एक बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक फेल होने के कारण एचआरटीसी की बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि चालक ने समझदारी से बस को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया, जहा बस एक दीवार से टकराकर रुक गई। चालक की समझदारी से बस पलटने से बच गई और सभी यात्री व चालक दल के सदस्य बाल-बाल बच गए।
एचआरटीसी की बस सुबह 11:10 बजे शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना हुई थी। जब बस घनाहट्टी पहुची, तो चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक काम नहीं कर रहे थे। चालक ने समझदारी से काम लेते हुए बस को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया।
हादसे के समय बस में 25 यात्री सवार थे
जहा बस एक दीवार से टकराकर रुक गई। दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई और कारणों की जाच कर रही है।