खबरिस्तान नेटवर्क: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सोमवार दोपहर को एक निजी लग्जरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 1 की मौत हो गई है, वहीं 26 लोग घायल हुए है। बता दें कि बस मुंबई से कोंकण जा रही थी। लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ये हादसा हो गया।
ड्राइवर का बिगड़ा बैलन्स
इस हादसे के दौरान बस में करीब 49 यात्री सवार थे। रास्ते में करनाला इलाके के ढलान से गुजरते व्यक्त बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस पलट गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। इस हादसे में एक व्यति की मौत हो गई है। उसकी पहचान अमोल तलवाडेकर के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे के बाद बस चालक जो मौके से फरार हो गया था उसे रायगढ़ की पुलिस ने पकड़ लिया है।
Update जारी