ख़बरिस्तान नेटवर्क, महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से इस वक्त की बड़ी जानकारी सामने आ रही है बता दें कि नेशनल हाईवे-6 पर दो लक्जरी ट्रैवल बसों की आपस में जारदार टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जिले के मलकापुर शहर में NH-6 पर एक रेलवे पुल पर सुबह के वक्त हुई।
पुलिस ने दुर्घटना को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बस अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को हिंगोली ले जा रही थी, जबकि दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी। इस दौरान दो बसों के आपस में टकराने से घायल हो गए 21 लोगों को इलाज के लिए बुलढाणा के जिला सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इतने लाख राशि की घोषणा की
इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।