महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की है। भवानी शब्द के उल्लेख पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को नोटिस भेजा है। वहीं इस पर उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे। उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग पहले पीएम मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करे।
राम के नाम पर मांगा जा रहा वोट
बता दें कि उद्धव गुट ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी का मशाल गाना(प्रमोशन सॉन्ग) बनाया है जिसमें भवानी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव का पहला फेज पूरा हो गया और दूसरे फेज के लिए प्रचार भी शुरू हो गया है। देश में अहम मुद्दे पर अब बात नहीं हो रही। राम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है।
वहीं ठाकरे का कहना है मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था बजरंग बली की जय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर उन्हें चुना जाए तो सभी अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।
मैं इसे नहीं हटाऊंगा- ठाकरे
हमें कल चुनाव आयोग से एक पत्र मिला, हमारी पार्टी का प्रतीक अब 'मशाल' है, हमने आगामी चुनावों के लिए मशाल गाना लॉन्च किया भारत के चुनाव आयोग ने हमसे दो शब्द हटाने के लिए कहा- 'हिंदू हा तुझ धर्म' और 'जय भवानी जय शिवाजी मैं चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं इसे नहीं हटाऊंगा