जालंधर के PAP चौक पुल के पास पंजाब रोडवेज की सवारियों से भरी बस की डीज़ल टंकी सड़क पर गिर गई। बस जालंधर से पठानकोट की ओर जा रही थी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर डीज़ल फैल जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सभी यात्री सुरक्षित
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू करने का प्रयास किया। वहीं, डिपो के कंडक्टर ने बताया कि वह बस नंबर 237 को चला रहे थे और पीएपी चौक के पास डीज़ल टंकी अचानक नीचे गिर गई। उन्होंने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।