जालंधर-लुधियाना हाईवे पर गोराया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले पीछे से टक्कर मारी और इसके बाद उनको घसीटते हुए ले गई। जिससे बाइक में आग लग गई,जिस कारण दोनों युवकों के शरीर काफी जल गए। मरने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। मर्सिडीज कार भी बुरी तरह टूट गई।
घायल होने के कारण बाइक के साथ ही जले
मर्सिडीज कार काफी तेज रफ्तार में थी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दोनों युवकों को बाइक के साथ करीब 40 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया था। जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गए और उन्मे हिम्मत ही नहीं बची कि वह मोटरसाइकिल से अलग हो पाते। देखते ही देखते उनकी बाइक आग लग गई थी। इसके बाद कार सवार दोनों को बचाने के बजाय मौके से भाग गया।
आग लगने से दोनों युवकों की मौत
पीछे से आ रहे एक बाइक सवार युवक विक्की ने बाइक के साथ जल रहे युवकों को अलग किया और तुरंत पलिस को सूचना दी।जिसके बाद दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोेषित कर दिया। हादसे के चश्मदीद विक्की ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त वह बाइक पर पीछे ही आ रहा था। मर्सिडीज कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से वह बाइक आगे आने पर कार को कंट्रोल नहीं कर सका।
पुलिस ने जली बाइक और मर्सिडीज कब्जे में ली
पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया और मर्सिडीज गाड़ी नंबर PB 25B 0088 के मालिक की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी की कार को अपने कब्जे में ले लिया। मरने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। इसलिए पुलिस आज दोनों मृतकों की पहचान करने के लिए फोटो सर्कुलेट करेगी।