ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में लगातार दूसरे दिन भगवान श्री राम को लेकर विवाद हो गया है। इस बार वेस्ट हलके के दो नेता आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व विधायक व भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत पर प्रभु श्रीराम के निरादर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रभु श्रीराम के निरादर करने के लगाए आरोप
शीतल अंगुराल ने कहा कि मैं सभी धर्मो का सम्मान करता हूं मेरे लिए सभी धर्म एक समान है परंतु किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रभु राम जी का निरादर कभी भी किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो। हमारे देवी-देवताओं का निरादर किया जा रहा है, इसे हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
AI के जरिए बनाई गई वीडियो
वहीं इस मामले पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने AI के जरिए वीडियो को एडिट किया और गलत प्रचार करने की कोशिश की। मैं हमेशा ही भगवान श्री राम के चरणों में नतमस्तक हुआ हूं। मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं और सभी को करना चाहिए।