ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : नेहरु गार्डन स्कूल के पास देर रात आईसक्रीम खाकर लौट रहे परिवार की गाड़ी में युवकों ने टक्कर मार दी। इस दौरान परिवार ने आरोप लगाए कि उक्त युवकों ने ड्रिंक की हुई थी। जब उन्होंने गाड़ी में टक्कर मारने का विरोध किया तो उन्होंने वहां पर कई युवकों को बुला लिया। इस दौरान घटना के दौरान उन्होंने चौक पर काफी देर तक पटाखे चलाकर कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई।
हैरानी की बात यह है कि उक्त युवकों के सड़क पर पटाखे चलाने के दौरान पुलिस वहां पर मौजूद थी, लेकिन वह मूकदर्शक बनकर बैठी रही। इस घटना को लेकर पुलिस कर्मी सुरजीत से बात की गई तो वह पहले तो बात को टालते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद मीडिया कर्मियों ने जब पुलिस कर्मी से इस घटना को लेकर कार्रवाई करने की बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक दोनों गाड़ियों के मालिकों के बारे में कुछ नहीं पता है। वह मामले की जांच कर रहे है। वहीं पटाखे बजाने के मामले में जब सुरजीत से पूछा गया तो वह कहने लगे कि मुझे घटना संबंधी जांच करने दो।
इस दौरान पीड़ित गाड़ी चालक ने कहा कि वह गाड़ी में टक्कर मारने के बाद खुशी जाहिर करते हुए सड़क पर पटाखे बजा रहे है। इन्हें लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाने की किसने ईजाजत दी है। तभी पुलिस कर्मी सुरजीत ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। हालांकि काफी देर बात पुलिसकर्मी सुरजीत ने खुद माना कि उनकी आंखों के सामने पटाखे चले है।
जिसके बाद उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे। हालांकि इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी पर मामला दबाने के आरोप लगाए गए। इस गाड़ियों की टक्कर के मामले में अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों पक्षों में किसकी गलती थी।