जालंधर-अमृतसर हाइवे पर लोग अपनी गाड़ी की पासिंग के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं। क्योंकि जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित बाठ केसल के ठीक सामने जालंधर -नकोदर रोड पर छतरी लगा कर MVI की ओर से गाड़ियां पासिंग की जा रही है। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रोड के एक तरफ गाड़िया खड़ी होने से ट्रैफिक भी काफी जाम हो जाता है। जिससे दुर्घटना होने के आसार बने रहते हैं।बता दें कि गाड़ी कि उम्र 15 साल की होती है। जिसके बाद लोग अपनी गाड़ी को पास करवा लेते हैं। इसके लिए सरकारी फीस भी तय की जाती है। जिसके बाद MVI की ओर से सारी चेकिंग करने के बाद ही गाड़ी पास की जाती है। गाड़ी पास होने के बाद 5 साल गाड़ी की उम्र बढ़ जाती है।
प्रशासन ने किसी भी तरह से कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया
गाड़ी पासिंग करवाने आए लोगो का कहना है कि सुबह 7 बजे से लाइनों में खड़े होने के बाफ दोपहर तक भी उनका काम नहीं हो रहा हैं। प्रशासन ने इस बारे में कोई प्रबंध नहीं किए हैं। इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन पर अपना रोष जाहिर करते हुए भी दिखे हैं। लोगो का कहना हैं कि 3 से 4 बार अपनी गाड़ी पासिंग करवाने के लिए आना पड़ रहा हैं। हर बार कोई न कोई कमी होने के कारण उनकी गाड़ी पास नहीं हो रही। इस वजह से उनका काफी समय खराब हो रहा हैं। इस बारे में ट्रक ड्राइवरों का कहना हैं कि हर साल सरकार को 60 से 70 हज़ार टैक्स देते हैं, लेकिन गाड़ी पासिंग करवाने के लिए उन्हें लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। जिन लोगो की गाड़ियां पास नहीं है या फिर उनके पेपर नहीं है वह लोग सबसे ज्यादा काम कर रहे हैं।
जनता की सुविधा के लिए ही कर रहे यह काम
MVI करने वाले गुरिंदर सिंह ने बताया कि शहर में जगह कम होने की वजह से यहां पर पासिंग का काम किया जा रहा है। क्योंकि शहर में हैवी व्हिक्ल की एंट्री सुबह के समय बंद है। हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इस जगह पर गाड़ियों की पासिंग की जा रही है। लोगो की सुविधा के लिए ही यह काम किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को अपॉइंटमेंट दी जाती है। जिन लोगों की गाड़ियां पासिंग नहीं हो रही है। उन्हे सारी हर जानकारी दी जा रही हैं। ताकि आम जनता का समय खराब न हो सके।