ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। यह सेशन 4 दिनों के लिए होगा। जो 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे को लेकर कानून बनाया जाएगा।
सीएम ने एक्स पर लिखा कि पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही से जुड़े कुछ नियमों में लोक-पक्षीय संशोधन करने तथा मुआवज़े से संबंधित कुछ नए क़ानूनों को मंज़ूरी देने के लिए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 सितंबर से 29 सितंबर तक बुलाया जाता है।