वेब खबरिस्तान। विदेश में जाकर बसे पंजाब के सरकारी अफसरों पर एक्शन शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी सरकार ने पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू के करीबी डिप्टी डायरेक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला इस वक्त कनाडा में हैं और वहां के परमानेंट सिटीजन बन चुके हैं। सिंगला के अलावा भी CM भगवंत मान की सरकार के रडार पर करीब 130 अफसर हैं। यह सभी विदेशों में बस चुके हैं।
सेवा नियमों का दिया हवाला
डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला को पंजाब सिविल सर्विस रूल्स के उल्लंघन के मामले में बर्खास्त किया गया है। सरकार का कहना है कि रूल 8 और 10 का उल्लंघन कर सिंगला ने अवैध तरीके से कनाडा में PR ली है।
पंजाब में करीब 20 विभागों के 130 अफसर ऐसे हैं, जो विदेश में जाकर बस चुके हैं। उन्होंने विदेशों में पक्की नागरिकता तक ले ली है। विजिलेंस ब्यूरो ने इनकी लिस्ट बनाकर सरकार को भेजी है।