जालंधर के सोढल नगर में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में चोरों ने चोरी की और मौके से फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। आरोपी दानपात्र में पड़ी सारी नकदी भी ले गए।
40 साल में पहली बार हुई चोरी
चोरी की घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी चंद्र भूषण ने बताया कि यह मंदिर 40 साल पुराना है लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, गुरुवार की रात 9:30 बजे आरती करने के बाद वह मंदिर का दरवाजा बंद करने सोने चले गए । जिसके बाद चोरों ने रात करीब एक बजे चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।
सुबह मंदिर पहुंचे तो पता चला चोरी का मामला
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह जब वह उठे तो नहा-धोकर मंदिर पहुंचे। मंदिर के बाहर पड़े दानपात्र के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना मंदिर प्रशासक को दी। सीसीटीवी कैमरे देखने के लिए जब कैमरे खोले गए तो सीसीटीवी कैमरों के प्लग निकले हुए थे।
आरोपी की नहीं हो पाई पहचान
चंद्र भूषण के अनुसार नकदी का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। फिलहाल किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और न ही पंडित ने किसी पर कोई शक जताया है।