बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिंगर इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी इंडिया टूर पर निकले हैं। बीते दिनों उनके आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कॉन्सर्ट के दौरान शराब और ड्रग्स से जुड़े गानों पर बैन लगाया था। इसके चलते काफी विवाद भी हुआ। अब सिंगर का साथ देने बीजेपी सांसद कंगना रनौत उतरी हैं।
बहुत सारी चीजें अवैध हैं
कंगना ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे नियमों का पालन नहीं हो रहा है। शराब पर हर जगह प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन क्या लोगों की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आप गानों से सब कुछ हटा देंगे आप फिल्मों से सब हटा देंगे तो क्या सब ठीक हो जाएगा। कई ऐसे राज्य हैं यहां शराब नहीं बिकती क्योंकि बहुत सारी चीजें अवैध हैं क्या वह नहीं होती।
लोगों की जिम्मेदारी नहीं
एक्ट्रेस ने कहा कि कितने हादसों की वीडियो सामने आती हैं। वहां पर उन्हें कौन फॉलो करता है ये नियम। मेरे कहने का मतलब है कि क्या ये लोगों की जिम्मेदारी नहीं है। इससे पहले दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने से उनके लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक नोटिस एडवाइजरी जारी की थी इसमें उन्होंने कहा था कि शराब को प्रमोट करने वाला कोई भी गाना कॉन्सर्ट में नहीं गाना है। इसके अलावा बच्चों को स्टेज पर भी नहीं बुलाना है।
दिलजीत को भेजा गया था नोटिस
आपको बता दें कि सिंगर को नोटिस भी भेजा गया था और बजरंग दल ने इंदौर में उनके कॉन्सर्ट का विरोध भी किया था। शराब और मांसाहार की खुली बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की गई थी। इस मामले पर दिलजीत ने अहमदाबाद में कहा था कि-'मैं आज वो गाना भी नहीं गाऊंगा मैं खुद शराब नहीं पीता मेरे लिए यह आसान है लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शराब की एड्स करते हैं मैं ऐसा नहीं करता। मुझे उकसाओ मत मैं चुपचाप अपने कार्यक्रम करता हूं और चला जाता हूं तुम मुझे परेशान क्यों कर रहे हो?'