खबरिस्तान नेटवर्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, कमाई के मामले में तेजस खास कमाल नहीं दिखा पाई। पहले दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। वहीं अब फिल्म की कम कमाई को देखते हुए कंगना रणौत ने दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर तेजस देखने की अपील की है।
28 अक्तूबर को कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो के जरिए कंगना ने अपने प्रशंसकों से उनकी नवीनतम फिल्म को थिएटर में देखने की अपील की है। वीडियो में कंगना ने कहा कि हमारी फिल्म तेजस कल सिनेमाघरों में आई है, जिसने भी यह फिल्म देखी, हमें खूब सराहा और आशीर्वाद दिया, लेकिन कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। 99 प्रतिशत फिल्मों को दर्शक मौका नहीं देते हैं।
कंगना ने वीडियो में आगे कहा कि थिएटर अपने सोशल नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं मल्टीप्लेक्स के दर्शकों से यह अनुरोध करती हूं कि अगर आपने उरी , निरजा , मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी।
वीडियो साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, कोविड से पहले भी थिएटरों में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आ रही थी। कोविड के बाद यह काफी तेजी से बढ़ी है। कई थिएटर बंद हो रहे हैं और मुफ्त टिकट और कई उचित ऑफर के बाद भी दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट जारी है। लोगों से अनुरोध है कि वे फिल्में देखें थिएटर करें और परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लें अन्यथा वे थिएटर टिक नहीं पाएंगे। धन्यवाद।
तेजस सर्वेश मेवाड़ा के जरिए लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के जरिए निर्मित है। इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं। यह फिल्म 28 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने अब तक 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।