खबरिस्तान नेटवर्क। गणेश चतुर्थी के मौके पर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले पर सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। जिसमें बप्पा का ग्रैंड वेलकम किया गया। इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों समेत कई बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब्स नजर आए। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी एंटीलिया पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया।
बॉलीवुड हस्तियों में सलमान खान, वेटरन एक्ट्रेस रेखा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, जेनेलिया, श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर और जवान के डायरेक्टर एटली भी इस सेलिब्रेशन मे नजर आए। वहीं क्रिकेटर के एल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ और श्रेयस अय्यर भी प्रोग्राम का हिस्सा बनें। सेलिब्रेशन में नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश और अनंत अंबानी गेस्ट का स्वागत करते नजर आए।