ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के वार्ड नंबर 63 में आर्या नगर गली नंबर 2 के लोग एक महीने से गंदे पानी की समस्या से परेशान हैं। जिस कारण लोगों को आए दिन दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इलाका निवासी इसकी शिकायत भी कर चुके हैं पर अभी तक उनकी समस्या हल नहीं हो पाई है।
टूटियों से आ रहा सीवरेज का पानी
मोहल्ला निवासियों का कहना है कि टूटियों से सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है। पानी से काफी ज्यादा बदबू भी आ रही है। एक महीने से हम पानी खरीद-खरीद कर पी रहे हैं, जिस कारण हमारा रसोई का बजट भी बिगड़ गया है।
जल्द से जल्द इसका हल किया जाए
उनका कहना है कि हमारी नगर निगम से अपील है कि जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। क्योंकि गंदे पानी की वजह से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। नगर निगम को सीवरेज की सफाई करवानी चाहिए और गंदे पानी की समस्या से निजात दिलानी चाहिए।