उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में शनिवार दोपहर को लैंडस्लाइड हुई। इससे नेशनल हाईवे बंद हो गया। इस दौरान धारचूला-तवाघाट एनएच पर पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। साथ ही दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है। पुलिस ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।