जालंधर में लैदर कॉम्पलैक्स के पास एक टिप्पर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है जो माडल हाउस का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने टिप्पर को अपने कब्जे में ले लिया।
लोगों का कहना है कि कई बार इलाके में हादसे हो रहे हैं। पर लगातार हो रहे हादसों में पुलिस की तरफ से लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। पहले टिप्पर की चपेट में व्यक्ति आया, जिसका ड्राइवर को पता लग गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी बैक करके दोबारा से उसे कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति का चेहरा बुरी तरह से खराब हो गया।
घटना के बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। लोग आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।