ख़बरिस्तान नेटवर्क : मदर डेयरी ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हए दूध की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने पैकेज्ड दूध की कीमतों में में 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की है। मदर डेयरी ने टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम पर 77 रुपए घटाकर 75 रुपए कर दिया। इसके अलावा कंपनी ने घी-पनीर समेत अन्य प्रोडक्ट के भी दाम घटाए हैं। जीएसटी में हुए बदलाव के कारण यह कंपनी ने यह फैसला लिया है।
जानें क्या-क्या होगा सस्ता
- दूध : नए कीमतों के मुताबिक यूएचटी टोन्ड दूध (1 लीटर टेट्रा पैक) की कीमत अब ₹75 होगी, जो पहले ₹77 थी
- वहीं यूएचटी डबल टोन्ड दूध (450 मिली पाउच) की कीमत ₹33 से घटाकर ₹32 कर दी गई है।
- पनीर : पनीर की कीमतें भी घटा दी है। 200 ग्राम पैक की कीमत अब ₹92 (पहले ₹95) और 400 ग्राम पैक की कीमत ₹174 (पहले ₹180) हो गई है।
- मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत अब ₹100 से कम होकर ₹97 हो गई है।
- मक्खन : मक्खन कैटेगरी में 500 ग्राम का पैक अब 305 रुपये के स्थान पर 285 रुपये में मिलेगा।
- मिल्कशेक : स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं जिसकी कीमत 180 मिलीलीटर पैक के लिए 30 रुपये से घटकर 28 रुपये हो गई है।
घी की नई कीमत जान लीजिए
- घी कार्टन पैक (1 लीटर): ₹645, पहले ₹675
- घी टिन (1 लीटर): ₹720, पहले ₹750
- घी पाउच (1 लीटर): ₹645, पहले ₹675
- गाय के घी का जार (500 मिली): ₹365, पहले ₹380
- प्रीमियम गाय का घी - गिर गाय (500 मिली): ₹984, पहले ₹99
पाउच दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पाउच में बिकने वाले दूध, जैसे कि फुल क्रीम, टोंड मिल्क, और गाय के दूध, के दामों में कोई वृद्धि नहीं होगी। इन उत्पादों पर पहले भी कोई GST (वस्तु एवं सेवा कर) लागू नहीं था और भविष्य में भी इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसलिए, इन सभी उत्पादों की कीमतें स्थिर रहेंगी।