ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : जालंधर के थाना मकसूदा के अंतर्गत आते कानपुर में दिन चढ़ते ही एक घर के बाहर तीन बच्चीओं की संदिग्ध हालत में शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बच्चियों की पहचान अमृता कुमारी (9) साक्षी कुमारी (7) कंचन कुमारी (4) के रूप में हुई है। पुलिस ने शक के आधार पर पिता को हिरासत में ले लिया है।
कमरा खाली करते दौरान मिला शव
पिता सुशील मंडल ने बताया कि हर रोज की तरह सुबह 8 बजे काम पर चले जाते हैं और रात 8 बजे ही वापस आते हैं। उन्होंने कमरा बदलना था और दूसरी जगह पर किराए पर लिया था। जब वह काम से वापस घर लोटे तो उनकी तीनों बेटियां नहीं मिली। इसके बाद मकान मालिक ने रात 11:00 बजे थाना मकसूदा में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं जब सुबह कमरा खाली करने के लिए समान उठने लगे तो ट्रक भारी लगा जब उसमें देखा तो उसकी तीन बेटियों की शव उसमें पड़ा हुआ था।
इलाका निवासियों ने पिता पर लगाए आरोप
इलाका निवासियों ने इस मौके पर बताया की देर रात बच्चियों के का पिता लापता होने का हंगामा कर रहा था, जिसके संबंध में देर रात पुलिस भी पहुंची थी और जांच के बाद वापस चली गई थी। लेकिन सुबह होते ही जब इलाके में लोगों की आवा जाई शुरू हुई तो इन बच्चियों के ट्रंक में पड़े हुए संदिग्ध अवस्था में देख उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए दे दिया गया है और इस मामले की जांच और परिजनों से पूछताछ पुलिस द्वारा शुरू हो चुकी है। इलाक़ा निवासियों ने शक जाहिर करते हुए बताया कि ये सारी वारदात को अंजाम बच्चियों के पिता ने दिया है और फिर बाद में बच्चियों के लापता होने की कहानी बनाकर अपना जुर्म छुपाने की कोशिश कर रहा है।