दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट के पास एक बस के पलट जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
एयरपोर्ट जाने वाली सड़क बंद
अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है, हालांकि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से बताया जा रहा है। शहर के ट्रांसपोर्ट अधिकारी एंडिले मंगवेवु ने कहा- इस हादसे का दुख जाहिर करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया। एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।