ख़बरिस्तान नेटवर्क : के एल सहगल मेमोरियल ट्रस्ट, जालंधर के तत्वावधान में सहगल सांस्कृतिक केंद्र के सहयोगी उपक्रम ‘बॉलीवुड क्लब’ ने के एल सहगल मेमोरियल सभागार में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुखदेव राज, सचिव एस एस अजीमल, संयोजक चन्द्रमोहन व सह संयोजक डॉ. कुलविंदरदीप कौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉलीवुड क्लब के प्रमुख डॉ. रविन्द्र चोपड़ा ने की, जबकि सचिव शिव गुप्ता, संयुक्त सचिव विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष पी पी शर्मा सहित अन्य कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत में के एल सहगल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

संगीत संध्या की शुरुआत बॉलीवुड क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत इंडियन डांसर द्वारा अभिवादन नृत्य से हुई। इसके बाद विभिन्न गायकों ने प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत प्रस्तुत किए, जिनमें ‘प्यार का पहला’, ‘तुम हैं किसी के’, ‘इत्तफा हो गई’, ‘लेला ओ लेला’, ‘संदेसे आते हैं’ आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. कुलविंदरदीप कौर ने कार्यक्रम के आयोजकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस प्रकार की सांगीतिक प्रस्तुतियां कलाकारों व आम जनता के बीच सांस्कृतिक समर्पण और एकता का प्रतीक बनती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड क्लब सदस्यों की मेहनत व शाहीन शर्मा तथा तकनीकी टीम के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त किया।