ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल की राजधानी शिमला में एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जख्मियों को आईजीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मृतकों में 4 नेपाली हैं जबकि एक लोकल है।
सेब ढुलाई के लिए क्रेट लेकर जा रहे थे
बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें 6 नेपाली थे और ड्राइवर स्थानीय नागरिक था। यह सभी सेब ढुलाई के लिए क्रेट लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। जिसमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5वें ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
4 नेपालियों की पहचान की जा रही
SHO कोटखाई बलेदव सिंह ने बताया कि पिकअप को जोगिंदर सिंह चला रहा था। इसमें जोगिंदर सिंह की मौके मौत हो गई। ड्राइवर के अलावा हादसे में 4 नेपालियों की भी मौत हुई है। उनकी अभी पहचान की जा रही है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम चल रहा है, जबकि पांचवें मृतक का पोस्टमॉर्टम आईजीएमसी शिमला में होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।