हिमाचल में 1 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) के एक्टिव होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 1 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। लेकिन 1 नवंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के ऐक्टिव होने की संभावना है।
2 और 3 नवंबर को राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय (Mid mountain) कुछ भागों में बारिश की संभावना है। जबकि उच्च पर्वतीय (High mountain) में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। 4 नवंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
न्यूनतम तापमान
शिमला 12.0, सुंदरनगर 7.8, भुंतर 6.5, कल्पा 4.0, धर्मशाला 14.2, ऊना 12.0, नाहन 15.5, केलांग 1.3, पालमपुर 10.5, सोलन 7.9, मनाली 6.1, कांगड़ा 11.5, मंडी 8.3, बिलासपुर 11.8, चंबा 11.2, डलहौजी 10.0, समधो 3.4, सराहन 7.5 और देहरागोपीपुर में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।