जालंधर के दाना मंडी के पास सतनाम नगर में एक घर के अंदर सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई और बाप और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। बारिश के कारण परिवारिक मेंबर घर के अंदर ही थे और मृतक हरपाल सिंह 50 और गुरुदित्ता सिंह 13 का भाई गोविंद दास मार्केट में काम गया था।
गोविंद दास ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। उनका जिम का काम है और बारिश के कारण पानी जब बिजली की तारों में गया तो शॉर्ट सर्किट हो गया और आग किचन के पास रखी जिम की प्लेटों को लग गई और जिस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली।
इस घटना में उसका भाई गुरुदित्ता सिंह और पिता हरपाल सिंह घायल हुए थे। जिन्हें धुआं चढ़ गया और रास्ते में मौत हो गई। भाई और पिता की मौत शायद दम घुटने से हुई है क्योंकि वह सांस नहीं ले पा रहे थे।
10 साल का लड़का भी झुलसा
10 साल का प्रभ सिंह भी झुलस गया। उसकी पीठ जल गई है और हरजीत कौर के हाथ और पांव भी जले है। गोविंद दास ने बताया कि उनके चाचा नोनीहाल सिंह को जब पिता और भाई की मृत्यु की जानकारी मिली तो वह भी बेहोश होकर गिर गए जिन्हें बाद में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
वहीं इलाकावासियों ने कहा कि जब घर में आग लगी तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग लगने के कारण घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जिम प्लेट्स से भड़की आग
फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवंत सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया। जब उनकी टीम फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची तो दो चीज उन्हें वहां से मिली एक फ्रिज जो बुरी तरह से जल चुकी थी और दूसरा गैस चूल्हा। वहीं पास में रखी हुई जिम की प्लास्टिक की प्लेट्स भी पड़ी हुई थी उससे भी आग भड़क गई होगी। आग बुझाने के बाद घायलों को अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया था।