बटाला के गांव सराचूर में स्टंट कर रहे सुखमनदीप सिंह की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। युवक ट्रैक्टर स्टंट के लिए मशहूर था और उसे 1575 के नाम से जाना जाता था। हलका फतेहढ़ चूड़ियां निवासी सुखमनदीप सिंह माता-पिता के इकलौते बेटे थे।मौत के बाद आयोजकों ने मेला कैंसिल कर दिया।
ट्रैक्टर हुआ बेकाबू
खेल मैदान में छिंज मेला चल रहा था। सुखमनदीप सिंह अपने ट्रैक्टर के साथ स्टंट करने पहुंचे। जहां उनका ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और मिट्टी से निकल कर मेला देख रहे लोगों की तरफ दौड़ने लगा। जिसे काबू करने के लिए सुखमनदीप सिंह ट्रैक्टर के पास गया तो वह बेकाबू ट्रैक्टर के नीचे आ गए। इस दौरान पास ही खड़े दो लोगों ने सुखमनदीप को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक सुखमनदीप की मौत हो चुकी थी।