सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) के शालापुर बेट गांव में टीचर ने मोड़ के पास खड़े युवक को कार से टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट पर गिर गया। आरोपी उसे करीब 10 किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका घुमाता रहा।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
पीड़ित ने बताया कि वह सुल्तानपुर लोधी में प्राइवेट एकेडमी में IELTS की पढ़ाई कर रहा है। जब वह गांव शालापुर बेट के मोड़ पर खड़ा था तो तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार में टीचर बलजिंदर सिंह सवार थे, जो मेरे ही गांव के रहने वाले हैं। साथ में पीड़ित ने बताया की कर से टक्कर मारने के बाद बोनट पर लटकाकर उसे पूरे इलाके में घुमाया गया।
मारने की नीयत से किया हमला
पीड़ित लड़के ने कहा कि मुझे जान से मारने की नीयत से टीचर ने घटना को अंजाम दिया। वह उसको गांव शालापुर से लेकर सुल्तानपुर लोधी, ऊधम सिंह चौक और कपूरथला रोड पर करीब 1 घंटे तक गाड़ी के आगे बोनट पर पर लटकाकर घुमाते रहे। जिसके बाद उसने डडविंडी के पास गाड़ी से कूदकर जान बचाई।
पुलिस टीचर को नहीं कर पाई गिरफ्तार
पीड़ित को उसके चाचा सुरजीत सिंह सरकारी स्वास्थ्य केंद्र टिब्बा ले गए और वहां उसे भर्ती करवाया। बलजिंदर सिंह का युवक के परिवार के साथ पुराना विवाद चल रहा है। हालांकि, पुलिस अभी तक आरोपी टीचर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।