संगरूर के मेरिटोरियस सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ने की चिंताजनक घटना के बाद अब पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। पंजाब मिड-डे मील सोसाइटी ने इस संबंध में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की तैयारी और परोसने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशानिर्देश (Guidance) जारी किए हैं और उनका सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
जारी किए गए दिशानिर्देश
जारी निर्देशों के अनुसार, किसी भी स्कूली बच्चे को मिड-डे-मील परोसने से पहले मिड-डे-मील वर्कर, फिर मिड-डे-मील प्रभारी और बाद में स्कूल के हेड चखेंगे। इसके बाद में स्टूडेंट्स को मिडे भोजन परोसने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भी लापरवाही हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल हेड या मिड-डे-मील प्रभारी की होगी।