ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के पूर्व सांसद मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की 13 सितंबर को मॉडल टाउन में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी। वित्त मंत्री हरपाल चीमा, पवन कुमार टीनू और राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ शोक व्यक्त करने पहुंचे। केपी से मुलाकात के बाद हरपाल चीमा ने कहा कि रिची के निधन का केपी परिवार को बहुत बड़ा दुख लगा है। अचानक बेटे का दुनिया से चले जाना दुखदाई घटना है। राजनीतिक में केपी परिवार का काफी लंबा सफर रहा है।
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
वित्तमंत्री ने कहा कि आरोपी जहां तक भाग जाए, लेकिन कानून के हाथ लंबे है। ऐसे में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना स्थल पर भागकर कार चालक ने बड़ा दोष किया है। ऐसे में जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सड़क हादसे के बाद क्रेटा कार चालक को मदद करनी चाहिए थी। कानून में शोध किया गया है, जिसमें सड़क हादसे में मदद करने का प्रवाधान पास किया गया।
पुलिस पर लगे आरोपों पर भी दिया जवाब
वहीं विटारा कार चालक परिवार पुलिस पर लगाए आरोपों को लेकर वित्त मंत्री ने कहाकि बारीकी से घटना को लेकर जांच की जा रही है। ऐसे में हादसे में घायल सभी लोगों को मामले को सुलझाने के लिए कानून की मदद करनी चाहिए और इसमें किसी बेगुनाह को कोई सजा नहीं दिलाई जाएगी।
पन्नू को भारत लाकर सजा देनी चाहिए
जनशताब्दी ट्रेन पर लिखे देश विरोधी नारों पर हरपाल चीमा ने कहा कि कुछ शरारती तत्व विदेशों में बैठकर देश विरोध, पंजाबी विरोधी घटनाओं को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके शरारती तत्वों को भारत लाकर उसे कड़ी सजा दें। आतंकी पन्नू के खिलाफ देश में कई मामले दर्ज है। ऐसे में उसे भारत लाकर सख्त सजा दी जानी चाहिए।
प्रवासियों के मुद्दे पर दिया यह बयान
वहीं पंजाब में प्रवासियों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है और प्रवासियों को पंजाब से निकाला जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के वापिस जाने को लेकर कहा कि भारत देश एक है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने में सक्षम है। किसी के खिलाफ कोई गैरकानूनी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।