ख़बरिस्तान नेटवर्क : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आप के मौजूदा राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोगों से 70 लाख रुपए की मदद मांगी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों और क्रिकेट बोर्ड से अपील की है। उन्होंने लिखा कि अब समय आ गया है कि पूरा क्रिकेट परिवार एक हो।
पंजाब के क्रिकेटर के लिए मांगी मदद
हरभजन सिंह यह मदद किसी और के लिए नहीं बल्कि पंजाब के युवा क्रिकेटर वशिष्ठ मेहरा के लिए मांग रहे हैं। 21 साल के वशिष्ठ मेहरा को स्टेज 4 का ब्रेन ट्यूमर है और उसका इस समय चेन्नई के अपोलो अस्तपताल में ईलाज होना है। इस ईलाज के लिए 70 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी।
इस उम्र में गंभीर बीमारी से जूझना दुखद
हरभजन सिंह ने लिखा कि इतनी छोटी उम्र में वशिष्ठ मेहरा जैसे खिलाड़ी का गंभीर बीमारी से जूझना बेहद दुखद है। अब समय आ गया है जब पूरा क्रिकेट परिवार और समाज एकजुट होकर उनके परिवार का सहारा बने, ताकि उसका इलाज समय पर हो सके।
कई घरेलू टूर्नामेंट खेल चुका है वशिष्ठ
वशिष्ठ साल 2019 से देश के कई घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है। वशिष्ठ ने पंजाब की तरफ से विनोद मांकड़ ट्रॉफ, कूच बिहार ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलें हैं। अमृतसर के रहने वाले वशिष्ठ ने साल 2024 में पंजाब की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।