पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा दिया है कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इसके लिए अगर किसी को एक्शन लेना है तो वो ले सकता है, पर मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस ऐतिहासिक दिन के अयोध्या पहुंचकर गवाह जरूर बने।
कोई जाए या न जाए मैं जरुर जाउंगा
हरभजन सिंह ने कहा कि कौन क्या कहता है, ये अलग बात है। सही बात ये है कि ये जो राम मंदिर धाम बनने जा रहा है, ये हम सबका सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये सब चीजें हो रही हैं। हमें वहां जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए। मैं तो यही कहूँगा कि कोई जाए या ना जाए, मेरी जो भगवान में आस्था है और मेरा जो यकीन है, मैं तो जरूर जाऊँगा।
विरोधी पार्टियों ने प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा का कार्यक्रम बताया है
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। हर कोई इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। दुनियाभर के नेता, अभिनेता और स्पोर्ट्स स्टार्स को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या आने का न्यौता मिल रहा है। तो वहीं विपक्षी पार्टियां यह कहते हुए आने से इनकार कर रही हैं कि यह बीजेपी सरकार और पीएम मोदी का पॉलिटिकल एजेंडा है।