दिल्ली के ताज पैलेस होटल को शनिवार सुबह बम धमकी वाला ईमेल मिला। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होटल परिसर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। घंटों चली जांच के बाद पुलिस ने इसे झूठी धमकी घोषित किया। हालांकि, इस दौरान होटल के मेहमानों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, होटल प्रबंधन को सुबह प्राप्त ईमेल में धमकी दी गई थी कि होटल में बम विस्फोट होगा। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला।
कल दिल्ली हाई कोर्ट को मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला था। इसमें जजों के कक्षों और कोर्ट रूम्स में बम लगाने का दावा किया गया था।