ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में पूर्व विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस के ऊपर फायरिंग की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोलियां उनकी डिफेंडर गाड़ी पर लगी हैं। हालांकि इसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने भी खुद के बचाव में फायरिंग की गई। यह गोली किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही भतीजे ने चलाई हैं।
जमीनी विवाद के कारण चली गोलियां
रिपोर्ट के मुताबिक सिमरनजीत बैंस का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उन पर गोलियां चलाई गई हैं। जिस दौरान गोलियां चलाई गई हैं सिमरनजीत के भाई बलविंदर सिंह बैंस भी मौजूद थे। हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
लोक इंसाफ पार्टी बनाकर आए थे चर्चा में
आपको बता दें कि बैंस भाई साल 2017 में लोक इंसाफ पार्टी बनाने के बाद चर्चा में आए थे। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आप पार्टी के साथ गठबंधन किया था। बाद में लोक इंसाफ पार्टी कांग्रेस में विलय हो गई थी।