हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नम्होल क्षेत्र के गुटराहन गांव में शनिवार तड़के बादल फटने से 10 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। सड़कें भी बह गई, कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही शनिवार सुबह राजधानी शिमला में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कुछ मीटर तक सीमित हो गई, जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश का येलो अलर्ट जारी
वहीं, मंडी जिले के धर्मपुरमें सपड़ी रोह गांव में शनिवार सुबह 4 बजे लैंडस्लाइड हुई। कई घर मलबे से घिर गए हैं। 8 घर खाली कराए गए हैं। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
386 लोगों की मौत
वही मॉनसून की शुरुआत 20 जून से लेकर 12 सितंबर तक हिमाचल में बारिश और सड़क दुर्घटनाओं से अब तक 386 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 218 की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 168 सड़क हादसों में हुई है।