जालंधर के पठानकोट बाईपास से दोआबा चौक रोड पर तीन युवक बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करते हुए हुल्लड़बाजी कर रहे थे। राहगीरों ने उनकी हरकत को कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वही जब वीडियो ट्रैफिक पुलिस तक पहुंची तो तुरंत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने परिजनों को सख्त चेतावनी दी
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा था कि तीनों युवक बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर हंगामा कर रहे थे, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा था बल्कि दूसरों की सुरक्षा पर भी संकट बन सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों युवकों और उनके परिवार को थाने बुलाया, चालान काटा और परिजनों को सख्त चेतावनी दी कि नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें।