रूस के कामचटका क्षेत्र में एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप आया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई। इसका केंद्र प्रशासनिक शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 111 किलोमीटर पूर्व में 39.5 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी केंद्र ने चेतावनी जारी की है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारी संभावित खतरे को देखते हुए हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
यह वही इलाका है, जहां इसी साल जुलाई में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। उस दौरान आई सुनामी के कारण जापान में करीब 20 लाख लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा था। USGS ने जुलाई में आए उस भूकंप को पिछले 14 सालों का सबसे शक्तिशाली और अब तक का छठा सबसे ताकतवर भूकंप करार दिया था।