गुड मॉर्निंग जी। भारत सरकार ने सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया। ट्रक यूनियनों ने फिर हाईवे जाम करने का ऐलान किया है। जापान में भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। दाऊद इब्राहिम के बाद अब आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबरें सामने आई हैं।
आज के इवेंट
गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पर हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग करेंगे। दिल्ली में होने वाली मीटिंग में राज्य की कानून-व्यवस्था और जीरो टेरर प्लान पर चर्चा होगी।
बीते दिन की बड़ी खबरें
गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, केंद्र सरकार ने किया ऐलान
केंद्र सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से गोल्डी बराड़ फरार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह फिलहाल अमेरिका में है। पढ़े पूरी खबर
3 जनवरी को अकाली दल की कोर मीटिंग
शिरोमणि अकाली दल आगामी चुनावों के लेकर 3 जनवरी को कोर मीटिंग करने जा रही है। इसकी जानकारी पार्टी के नेता दिलजीत चीमा ने दी है। पढ़े पूरी खबर
शिमला में लगी भीषण आग, 10 करोड़ का नुकसान
जहां पूरी दुनिया एक तरफ नए साल के आगमन पर जश्न मना रही थी। उस दौरान शिमला में भयानक आग लगी हुई थी। इस आग के कारण 10 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। पढ़े पूरी खबर
दाऊद के बाद मसूद अजहर की हत्या
भारत के मोस्ट वाटेंड आतंकी मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबरें सामने आई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मसूद अजहर एक बम ब्लास्ट में मारा गया है। पढ़े पूरी खबर
जापान में भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट
जापान में 7.6 रिएक्टर स्केल से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन झटकों के बाद जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को घर खाली करने के लिए भी कह दिया गया है। पढ़े पूरी खबर
ट्रक यूनियन कल फिर करेंगे हाईवे जाम
ट्रक यूनियन नए हिट एंड रन कानून को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रक यूनियनों ने हाईवे को जाम कर दिया और आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। पढ़े पूरी खबर
पंजाब सरकार अब प्लेन से करवाएगी श्रद्धालुओं को दर्शन
पंजाब सरकार तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत अब श्रद्धालुओं को प्लेन से दर्शन करवाने लेकर जाएगी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार ने इसके लिए एक चार्टर्ड प्लेन को बुक करवाया है। पढ़ें पूरी खबर
सरकार ने खरीदा 1080 करोड़ का प्राइवेट थर्मल प्लांट
नए साल के मौके पर पंजाब सरकार ने राज्य में लोगों को बिजली सस्ते रेटों पर उपलब्ध करवाने के लिए गोइंदवाल साहिब का प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीद लिया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
पंजाब में जालंधर के गांव ड्रोली खुर्द में कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान। पढ़ें पूरी खबर
गैस सिलेंडर सस्ता तो गाड़ियां खरीदना हुआ मंहगा
साल 2024 का आगमन हो चुका है। नए साल के साथ-साथ देश में कई चीजें बदल गई हैं। अब सिम डिजिटल केवाईसी के जरिए ही मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 80 जगहों पर घनी धुंध के साथ कड़ाके की ठंड
पंजाब के कई जिलों और शहरों में घना धुंध छाया हुआ है। पंजाब में 80 जगहों पर लोग घने कोहरे और शीत लहर का सामना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
मंगलवार, 02 जनवरी 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस तिथि पर पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 12:04 से 12:46 तक है। राहुकाल दोपहर 14:59 -16:15 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा नहीं तो आपके किसी मित्र के कारण परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकती हैं। साल के दूसरे दिन आपको संतान की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने के लिए रहेगा। आप साल के दूसरे दिन किसी से कोई वाहन मांग कर ना चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। आप किसी से कोई ऐसी बात ना कहे, जिससे कि उन्हें आपकी बात बुरी लगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में साथी से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा। इस समय में आप कोई बड़ा डिसीजन लेने से बचें। आप कुछ समय संतान के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपको अपने मन में चल रही उथल-पुथल के कारण अपने कामों को पूरा करने में समस्या होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा, जो जातक राजनीति में कार्यरत है, उन पर कोई गलत आरोप लग सकता है। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। शेयर मार्केट में काम कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान ना हो, क्योंकि आप कोई अहम डिसीजन ले सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है, तभी आप परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने व्यवहार में बदलता बनाए रखें नहीं तो साल के दूसरे दिन ही आपका किसी से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप परिवार में कुछ खुशनुमा पलों का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे आपसे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। बिजनेस का कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए कुछ कठिनाईयाओं से भरा रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। नए साल में आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मौज मस्ती कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे। आपके परिवार में किसी जश्न का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आसानी से आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। बिजनेस के किसी योजना को पूरा करने के लिए आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। यदि आप कहीं घूमने फिरने जाए, तो उसमें अपने कीमती सामानों की देखरेख करें। परिवार के किसी सदस्य को नयी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और साल के दूसरे दिन आप कहीं घूमने का ट्रिप बना सकते हैं। अविवाहित जातकों के साथी की तलाश खत्म होगी, क्योंकि उनकी मुलाकात अपने प्रेमी से हो सकती हैं। आपको किसी पुराने निवेश से आज अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन पारिवारिक कलह आपका सिरदर्द बन सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने प्रिय से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है और आप अपने साथी के प्रति समर्पित नजर आएंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। माताजी को पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।