भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अजहर की मौत से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर एक बम धमाके में मारा गया। यह धमाका उस दौरान हुआ जब वह सुबह 5 बजे भावलपुर मस्जिद में जा रहा था। एक्स पर Unknown Men के नाम से ट्रेंड हो रहा था। इसमें 5 हजार से ज्यादा बार ट्वीट्स किए जा चुके हैं।
मौत की पुष्टि नहीं
हालांकि किसी भी पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट या फिर चैनल ने ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही मसूद की मौत से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। पर किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी या फिर मीडिया चैनल ने इसे लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
कंधार हाईजैके के बाद रिहा हुआ था मसूद अजहर
आपके बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को 5 हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइंस के हवाई जहाज आईसी-814 का अपहरण कर लिया था। हरकत-उल-मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने भारत सरकार के सामने 178 यात्रियों की जान के बदले में अपने तीन आतंकियों की रिहाई का सौदा किया था। उन तीन आतंकवादियों में से एक मसूद अजहर भी था।
पहले भी आ चुकी हैं मौत की खबरें
यह पहली बार नहीं है कि जब आतंकवादी मसूद अजहर की मौत की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार मसूद अजहर की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं। साल 2019 में भी मसूद अजहर की मौत की खबर सामने आई थी।
दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर हुई थी वायरल
आपको बता दें की बीते दिनों मुंबई ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम की भी मौत की खबरें सामने आई थी। पर इन मौत की खबरों को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था।