शिमला के झुब्बल इलाके में बीती रात अचानक भयानक आग लग गई। इस आग के कारण 7 मकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। पर करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
रात एक बजे लगी आग
मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक बीती रात करीब एक बजे के करीब परौंठी पंचायत के सात मकानों में आग लग गई। इनमें 80 कमरे बने हुए थे जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। हालांकि आग में लोगों और जानवरों को किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए 6 घंटे लगे
उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को 6 घंटे का समय लग गया। वहीं आग की लपटें देख आस-पास के गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।
10 करोड़ का हुआ नुकसान
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पर इससे काफी ज्यादा माली नुकसान हुआ। आग लगने के कारण करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।