ख़बरिस्तान नेटवर्क : ब्रिटेन में भारतीय मूल की 20 साल की पंजाबी लड़की के साथ गैंगरेप और नस्लीय हमला किया गया है। यह घटना 9 सितंबर मंगलवार को सुबह-सुबह करीब 9 बजे हुए है। लड़की का सिर्फ रेप ही नहीं किया गया बल्कि उसे मारा भी गया है। हमलवारों ने पीड़ित लड़की का रेप करने के बाद उसे कहा कि अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा इस देश पर कोई हक नहीं है।
2 आरोपियों ने किया गैंगरेप
पुलिस के मुताबिक 2 आरोपियों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया है और दोनों ब्रिटिश नागरिक ही थे। पुलिस के हाथ दोनों आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। जिसके आधार पर ही उनकी तालाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि हम पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
सिख कम्यूनिटी में गुस्सा
यूके सिख फेडरेशन ने इसे कड़ी निंदा की है और मामले में सरकार से तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के मांग की है। फेडरेशन के लीड एग्जीक्यूटिव दविंदरजीत सिंह ने कहा- सभी राजनीतिक दलों से इस बर्बर हमले की सार्वजनिक निंदा करने की मांग करते हैं। साथ ही यूके में रह रहे सिखों को आगे से सतर्क रहने की मांग की है।