हरियाणा के सिरसा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ । इस हादसे में करीब २ लोगों की मौत हो गई , 20 घायल हो गए। यह हादसा सिरसा में हुआ , जब रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वही सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को आई चोटें
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआा। इस हादसे में बस में सवार यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को चोटें आई हैं और 2 की मौत हो गई है।
2 लोगों की मौत
मृतकों में विमला, कृष्णा निवासी ऐलनाबाद है। जबकि घायल सरोज, रोशनी, बिमला, राजबाला, शारदा देवी, सुनीता, सुभाष शामिल है। इन्हें सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है। सात में से चार की हालत गंभीर है।