पंजाब में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं होशियारपुर में सुबह नदी क्रॉस कर रही एक इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में 11 लोग सवार थे। जिसमें से 9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं। जानकारी के अनुसार सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी में जा रहे थे।
हिमाचल में बारिश से डूबा मंदिर, 135 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के नाहन में मारकंडा नदी के किनारे बना मंदिर बह गया। किन्नौर जिले के खाब में बादल फटा। जिससे नदी का पानी सड़क पर आ गया। जिससे ट्रैफिक बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू हाईवे 9 मील के पास पंडोह के नजदीक बंद हो गया है। वहीं बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कुल 135 सड़कें बंद है। स्टेट इमरजेंसी सेंटर ने बताया कि बिजली और पानी की सप्लाई भी कई शहरों में बाधित हुई है।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद
उत्तराखंड के चमोली में शनिवार रात भारी बारिश के कारण कई इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ। इसके कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली में MCD स्कूल की दीवार गिरी
दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। पालम में सड़कें बारिश के पानी में डूब गईं। दिल्ली के डिचांव इलाके में MCD स्कूल की दीवार ढह गई और साथ ही एक पेड़ उखड़ गया। इस घटना में दो लोग घायल हुए और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
ओडिशा में बिजली गिरने से 2 की मौत
ओडिशा के बालासोर जिले में 10 अगस्त को आसमान से गिरी बिजली के कारण 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग झुलस गए। हादसा रायपीतांबर गांव में हुआ। ये सभी लोग धान के खेत में काम कर रहे थे। वहीं बिहार के बेगूसराय में भी गंगा नदी उफान पर है।