पंजाब के तरनतारन में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान 132 के.वी.ए. सब-स्टेशन तरनतारन से चलने वाले 11 केवी सिटी 6 फीडर तरनतारन की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगी।
जिसके कारण चंद्र कॉलोनी, नूरदी रोड, पार्क एवेन्यू, श्री गुरु अर्जन देव कॉलोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, नूरदी बाजार, मोहल्ला टाक छतरी, पलासौर रोड, तरनतारन आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।